व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
Girl Dance On Bhojpuri Song Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां इंजीनिरियंग काॅलेज के एक फंक्शन के दौरान एक लड़की डांस करती हुई नजर आ रही है.

Girl Dance On Bhojpuri Song Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होती हुई नजर आ जाते है. इन वीडियो में अक्सर अलग-अलग लोग अलग-अलग तरह की हरकते हुए दिखाई दे जाते हैं. कहीं कोई इस तरह की हरकत कर रहा होता है. जिसे देख के आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. तो कहीं कोई ऐसी हरकत कर देता है. जो आपकों गुस्सा दिला देती है.
सोशल मीडिया है ही ऐसी जगह यहां कोई भी कुछ हरकते करे, वह वह घूम फिर कर कहीं ना कहीं से आपके पास आ ही जाती है. ऐसा यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां इंजीनिरियंग काॅलेज के एक फंक्शन के दौरान एक लड़की डांस करती हुई नजर आ रही है. जिसे देख के काॅलेज के लड़के अपना होश खो बैठे. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया कातिलाना डांस
सोशल मीडिया पर आपको अक्सर बहुत से वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियो होते हैं. डांस वीडियो जिन्हें कोई अपने फोन के कैमरों में कैद करके सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है. जो कि देखते ही देखते आग की तरह सोशल मीडिया पर चारों और फैल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में दिखा पुष्पा का स्वैग, अल्लू अर्जुन के डायलॉग सुनकर पुलिस अफसर भी हो गए खुश
इस वीडियो में व्हाइट ड्रेस पहन कर एक लड़की भोजपुरी गानों पर डांस करती हुई नजर आ रही है. लड़की स्टेज पर डांस कर रही है. उसके आस पास लड़कों की भीड़ नजर आ रही है. उसके डांस मूव देखकर लड़कों में एक अलग ही उर्जा उत्पन्न हो रही है. लड़के भी हवा में खूब उछल-उछल के डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नेपाल के पुलचौक इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा वायरल वीडियो !!#viralvideo #Trendingvideo pic.twitter.com/rxpULfD3oE
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 5, 2025
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के टॉयलेट में नहीं हैं दरवाजे, तस्वीरें हो रहीं वायरल
नेपाल का बताया जा रहा है वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को हजारों लोग अब तक देख चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की के डांस काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि नेपाल के पुल चौक इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
Source: IOCL






















