'दारू बदनाम कर दी...' दिल्ली में AAP की हार के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़, जमकर मौज ले रहे लोग
अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया और अवध ओझा अपनी विधानसभा सीटें हार चुके हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी मीम की बाढ़ आ गई है, जिसके बाद लोगों ने दिल्ली इलेक्शन के मजे लेने शुरू कर दिए हैं.

Delhi Election: 5 फरवरी को हुई दिल्ली विधानसभा की वोटिंग के बाद आज यानी 8 फरवरी को इलेक्शन रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. अब तक बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बावजूद इन सब के आप के बड़े नेता अपनी सीट गंवा चुके हैं.
अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया और अवध ओझा अपनी विधानसभा सीटें हार चुके हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी मीम की बाढ़ आ गई है, जिसके बाद लोगों ने दिल्ली इलेक्शन के मजे लेने शुरू कर दिए हैं.
Karma is laughing today #DelhiElectionResults pic.twitter.com/e9ltq55uaQ
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) February 8, 2025
सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़
मीम्स में सबसे ज्यादा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि अरविंद केजरीवाल दो बार से लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं और एक कद्दावर नेता के रूप में उनकी पहचान है.
Mandotary Video During Every Election 😂😂😂#DelhiElectionResults pic.twitter.com/uDq3koQFSz
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) February 8, 2025
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सब टीवी के एक फेमस शो के किरदारों पर देश के बड़े विपक्षी नेताओं की फोटो लगाकर अरविंद केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है. इसके अलावा बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा ने एक ट्वीट के जरिए अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने लिखा है..."Hey Siri play, O daru badnaam kar diiii..."
Kejriwal- Hey Siri play,O Daru Badnaam Kardiii.....
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) February 8, 2025
पुराने वीडियो को लेकर खूब ट्रोल हो रहे अरविंद केजरीवाल
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में शराब घोटाले के आरोपों को लेकर जेल जा चुके हैं. इसके अलावा कांग्रेस को भी ट्रोल करते हुए बताया गया है कि वो आर्यभट्ट की बहुत बड़ी भक्त है इसलिए वह हर चुनाव में जीरो लेकर आती है. इसके अलावा कई सारे मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें अरविंद केजरीवाल समेत कई सारे नेताओं को जमकर मीम आर्मी ने ट्रोल किया है.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
कांग्रेस वाले आर्यभट्ट को बहुत मानते है इसी हमेशा 0 लाते है😂#DelhiElectionResults pic.twitter.com/hiifz9qdZC
— Kreately.in (@KreatelyMedia) February 8, 2025
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो भी जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें केजरीवाल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं...मोदी जी इस जन्म में तो आप आम आदमी पार्टी को दिल्ली में नहीं हरा पाओगे. इस वीडियो तो लेकर भी केजरीवाल को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























