Google के इस New Tool से अपनी निजी जानकारी को सर्च से कर सकेंगे रिमूव, जानें डिटेल्स
गूगल द्वारा निजता टूल की घोषणा गूगल के वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Annual Developer Conference) के दौरान की गई थी.

Google New Tool: गूगल यूजर्स की उनकी पर्सनल इनफॉर्मेशन को लेकर हमेशा शिकायत बनी रहती है, जिसके लिए गूगल को दुनिया भर में आलोचना झेलनी पड़ती है. मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि गूगल ने पर्सनल जानकारी हटाने के लिए एक नया टूल इंट्रोड्यूस किया है. अतः 'रिजल्ट अबाउट यू' (Result About You) नाम के एक टूल को गूगल द्वारा पेश किया गया है जिसके इस्तेमाल से यूजर्स गूगल से अपना कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल, पता और यहां तक की पर्सनल आइडेंटिटी इनफॉर्मेशन हटवाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. यह भी खबर सामने आई है की सबसे पहले यह फीचर एंड्रॉयड पर यूज होने वाले गूगल ऐप के लिए उपलब्ध होगा.
निजता टूल की घोषणा और इसका इस्तेमाल
गूगल द्वारा निजता टूल की घोषणा गूगल के वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस (Annual Developer Conference) के दौरान की गई थी. बता दें की कंपनी ने बताया था की यूजर्स अपने एंड्रॉयड डिवाइस से प्रोफाइल वाले पेज के द्वारा रिजल्ट अबाउट यू ऑप्शन पर जा सकते हैं. जैसे ही वो उस पेज पर जायेंगे वहां से उन्हें गूगल से पीआईआई (PII) हटाने की रिक्वेस्ट करने के लिए दूसरे पेज पर रिडायरेक्ट (Redirect) कर दिया जाएगा. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स दिखाई देंगी जिनपर क्लिक करके आप जानकारियों को रिमूव कर सकते है.
वर्तमान में पीआईआई हटाने के लिए झंझट
आज के वक्त में किसी भी यूजर को पीआईआई हटाने के लिए काफी लंबे प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. काफी ऑप्शंस चूज करने और काफी वक्त लगाने के बाद ही पीआईआई हटाया जा सकता है. मगर जानकारी के लिए बता दें कि ‘रिजल्ट्स अबाउट यू, में आपको काफी ऑप्शंस मिल जायेंगे जिसमें अनुरोध से जुड़े 'ऑल रिक्वेस्ट', 'इन प्रोग्रेस' और 'अप्रूव्ड' जैसे फिल्टर भी शामिल होंगे. बता दें की गूगल ने इसी साल पर्सनल इनफॉर्मेशन आइडेंटिफाई करने वाली इनफॉर्मेशन को हटाने के लिए अपनी पॉलिसी को अपडेट किया था, साथ ही गूगल ने बताया था कि जैसे ही गूगल को पीआईआई हटाने की रिक्वेस्ट मिलती है वह उसकी इन्वेस्टिगेशन करता है.
Samsung One UI 5.0: इन स्मार्टफोन्स को जल्द मिलेगा Android 13 अपडेट, जानें डिटेल
चीनी कंपनी ने पेश किया iPhone 14 Pro Max का क्लोन, कीमत है सिर्फ 2000 रुपए
टॉप हेडलाइंस
