Jyoti Malhotra Religion: कौन सा धर्म फॉलो करती हैं ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लगे आरोप
Jyoti Malhotra Religion: ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं. ज्योति मल्होत्रा दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं. वो पहगाम भी होकर आई थीं.

Jyoti Malhotra Religion: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों से संपर्क रखने और संवेदनशील जानकारियां देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ज्योति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थीं. वो यूट्यूब पर वीडियोज बनाती थीं. इंस्टाग्राम पर भी फोटोज और वीडियोज शेयर करती थीं. अब ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है. आइए जानते हैं ज्योति के बारे में.
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति के इंस्टाग्राम पर 1.37 लाख फॉलोअर्स थे. ज्योति इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर भी एक्टिव थीं. वो यूट्यूब पर Travel with Jo नाम से चैनल चलाती थीं. इस चैनल पर वो ट्रैवल वीडियो डालती थी. उनके यूट्यूब पर 4 लाख के करीब सब्सक्राइबर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति यूट्यूब से मंथली 83,000 से 4.98 लाख तक कमाई करती थी. वो ब्रांज प्रमोशन भी करती थी. वो एक पोस्ट का 20,000 से 50,000 रुपये चार्ज करती थी.
ज्योति मल्होत्रा इस नाम से हैं पॉपुलर
ज्योति मल्होत्रा को ज्योति रानी के नाम से भी जाना जाता है. वो 33 साल की हैं. उनका जन्म 1992 में हुआ था. वो हिंदू धर्म फॉलो करती हैं. उनका सरनेम मल्होत्रा है, जो कि पंजाबी खत्री कम्युनिटी से बिलॉन्ग करता है. ज्योति ने सोशल मीडिया पर अपने बायो में लिखा था- Nomadic Leo Girl and Wanderer Haryanvi Punjabi. वो खुद को पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की बताती थी. बता दें कि ज्योति की लव लाइफ को लेकर ज्यादा कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में जाती थी और वीडियो बनाकर शेयर करती थी. वो दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं. वहीं ज्योति के पिता का कहना है कि वो पाकिस्तान सिर्फ वीडियो बनाने के लिए जाती थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















