Instagram में जल्द आएगा ये खास फीचर, बिना डिलीट किए गायब हो जाएंगे मैसेज
फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम में जल्द ही ऐसा फीचर आने वाला है जिसके जरिए यूजर्स के मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे. इससे पहले WhatsApp भी इस फीचर पर काम कर चुका है.

नई दिल्ली: इस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp के बाद अब फोटो शेयरिंग एप Instagram भी एक खास फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स के चैट बंद करने के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे.
हाल ही में ये सामने आया था कि WhatsApp जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाला है जिसके जरिए यूजर्स के मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे लेकिन अब एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि Instagram भी ऐसा ही फीचर अपने यूजर्स के लिए रोल आउट करने वाला है. हालांकि यूजर्स इसे कब तक यूज कर पाएंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
Instagram is working on “???? mode” where messages disappear
It seems to be in an early barebone version but I tried my best to demonstrate how it might work pic.twitter.com/ZrUZZj0TWo — Jane Manchun Wong (@wongmjane) March 19, 2020
इंस्टाग्राम की मानें तो ये फीचर के जरिए यूजर्स को चैट बंद करने के मैसेज अपने आप डिलीट करने की सुविधा मिलेगी. इस फीचर को लेकर रिवर्स इंजीनियरिंग विशेषज्ञ Jane Manchum Wong ट्विटर पर जानकारी दी.
इससे पहले वॉन्ग ने इंस्टाग्राम के एक और फीचर के बारे में जानकारी दी थी. वॉन्ग के मुताबिक इंस्टाग्राम के इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी स्टोरी को कुछ लोगों से हाइड कर सकेंगे. अब यूजर्स जिसके साथ अपनी स्टोरी शेयर नहीं करना चाहते उनसे अपनी स्टोरी हाइड कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें
Coronavirus की महामारी के बीच गूगल ने शिक्षा के लिए उठाया अनोखा कदम
कोरोना से लड़ाई लड़ने को दोगुना डाटा दे रहा है जियो, जानिए डाटा पैक्स की कीमतें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























