कोरोना से लड़ाई लड़ने को दोगुना डाटा दे रहा है जियो, जानिए डाटा पैक्स की कीमतें
लोगों को वर्क फ्रोम होम में मदद करेंगे जियो के डाटा पैक.इन पैक के साथ आपको नॉन-जियो नंबर पर कॉलिंग मिनट्स भी मिलेंगे.

नई दिल्ली: कोरोना के कहर से बचने के लिए लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं ऑफिस के काम भी लोग घर से निपटा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील कर घर रहने की ही बात कही है. जियो ने लोगों को वर्चुअली कनेक्ट रखने के लिए अपने पैक में डाटा दोगुना करने की बात कही है. जियो का कहना है कि इससे लोगों को घर पर रहने में मदद मिल सकेगी.
जानिए किन-किन पैक में मिलेगा दोगुना डाटा
जियो की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आपको दोगुना डाटा – बूस्टर के तौर पर मिलेगा. मतलब अगर आप पहले से कोई पैक चला रहे हैं और उसका डेली हाइस्पीड डाटा खर्च हो जाता है तो आप इन पैक का प्रयोग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए आपको रोज 1.5 जीबी हाईस्पीड डाटा मिलता है. उसके खर्च होने पर आप इन पैक का प्रयोग कर सकते हैं. इस डबल डाटा की वैलेडिटी आपके मौजूदा प्लान के अनुसार होगी.
इन पैक के साथ आपको नॉन-जियो नंबर पर कॉलिंग मिनट्स भी मिलेंगे. नॉन जियो नंबर पर कॉल करने के लिए आपको 75, 200, 500 और 1000 मिनट की कॉलिंग सुविधा भी मिलेगी.
| पैक की कीमत | पहले इतना मिलता था डाटा | अब इतना डाटा मिलेगा |
| 11 | 400 एमबी | 800 एमबी |
| 21 | 1 जीबी | 2 जीबी |
| 51 | 3 जीबी | 6 जीबी |
| 101 | 6 जीबी | 12 जीबी |
इसके अलावा आपको बता दें कि सराकरी टेलिकॉम कंपनी ने भी घर से काम कर रहे लोगों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ प्लान लॉन्च किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे ग्राहक जिनके पास कंपनी का ब्रॉडबैंड कनेक्शन नहीं है औऱ लैंडलाइन है इसका फायदा उठा सकते हैं.
यहां पढ़ें
शाओमी बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रैंड, सैमसंग नंबर एक पर
फेसबुक ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स को दी डार्क मोड की सौगात, ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























