Rajasthan: सलूंबर में बारातियों की गाड़ी पर पथराव, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हादसे में 9 लोग घायल
Udaipur Road Accident News: उदयपुर में बारातियों की गाड़ी पर पथराव से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. SHO के अनुसार, विवाद के बाद युवकों ने पथराव किया.

Salumber News: उदयपुर जिले के (अब सलूंबर जिला) परिषद क्षेत्र में बड़ी घटना हुई है. यहां बारातियों की गाड़ी पर कुछ युवकों ने पत्थरबाजी कर दी. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फिट गहरी खाई में जा गिरी. इससे चीख पुकार मच गई. दर्दनाक हादसे में 9 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए. मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंचे और लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल पहुंचाया. गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है.
परसाद थानाधिकारी उमेशचन्द्र सनाढ्य ने बताया कि थाना क्षेत्र में जिले के खेरवाड़ा मुंडवाड़ा की बारात खरबर के कांकरोली स्कूल के पास आई थी. शादी की रस्में पूरी होने के बाद बा अलग अलग वाहनों से अपने घर की और वापस लौट रहे थे. गांव से निकलने के बाद करीब 3 किलोमीटर दूर पहुंचे थे कि अचानक क्रूजर गाड़ी पर पथराव हो गया.
खाई में 20 फीट नीचे पलट गई क्रूजर गाड़ी
रोड के आसपास खड़े युवकों ने लगातार पथराव किए. इससे क्रूजर गाड़ी अनियंत्रित हुई और 20 फिट नीचे खाई में चली गई और पलट गई. हालांकि खाई गहरी नहीं थी. हादसा होने के बाद लोगों की चीखों की आवाजें आने लगी. आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे. गाड़ी में से लोगों को निकला. जिसमें 9 लोग गंभीर घायल हो गए. इसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस से सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया. सभी का उपचार जारी है.
यह कारण आया सामने
थानाधिकारी ने बताया कि अब तक मामले में रिपोर्ट नहीं आई है. घायलों का उपचार चल रहा है. पूछताछ में यह सामने आया कि एक होटल में रिश्तेदारों में आपस में विवाद हो गया था. इसके बाद बाइक सवार कुछ रिश्तेदार युवक आगे पहुंचे और उन्होंने पथराव किया. हालांकि रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: कोटा में एक और छात्रा ने की खुदकुशी, मां को नहीं दी गई खबर क्योंकि...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























