Rajasthan News: कोटा में करीब 800 किलो मादक पदार्थ जब्त, कट्टों में छुपाकर हो रही थी तस्करी
Kota News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कोटा पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है. अवैध गतिविधियों पर भी विराम लगाया जा रहा है.

Kota Doda Powder Smiling: लोकसभा चुनाव को देखते हुए कोटा पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर स्थाई रूप से चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है, तो अवैध गतिविधियों पर भी विराम लगाया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना सुकेत द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 795.100 किलोग्राम डोडा चूरा व एक मुलजिम के गिरफ्तारी के साथ एक ट्रक को जब्त किया गया है.
40 प्लास्टिक के कट्टों में छुपाकर ला रहे थे डोडा चूरा
एसपी करन शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्यनजर रखते हुए व चुनावी आचार संहिता की पालना में अवैध मादक पदार्थ के तस्करों की धरपक्कड़ के लिए तस्करी के संभावित स्थानों पर बदल-बदल कर नाकाबन्दी व चैकिंग पुलिस थानो द्वारा जिले में की जा रही थी. अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिहं के निर्देशन में गठित टीम कस्बा सुकेत व इलाका थाने में संभावित स्थानों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग व नाकाबंदी कर रही थी.
चैकिंग व नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक 6 चक्का खाली प्लास्टिक के कैरेट के नीचे दबाकर रखे 40 प्लास्टिक के कट्टों को लेकर जा रहा था, चेकिंग की तो उसमें बडी मात्रा में डोडा चूरा मिला.
कुल 795 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा जब्त
पुलिस कार्रवाई में कुल 795 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा जब्त कर चालक सुभाष सिंह पुत्र कालासिंह, निवासी मर्दनहेडी थाना समाना जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया तथा वाहन के खलासी बालक (किशोर) को निरुद्ध किया जाकर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 11926500 रुपए है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'चुनाव से ठीक पहले उन्हें भ्रष्टाचार...' कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का केंद्र पर हमला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























