महाकाल मंदिर में CCTV बंद, विधायक गोलू शुक्ला ने तोड़ी मर्यादा! मंदिर प्रशासन ने कहा- 'किसी को नहीं थी अनुमति'
Ujjain Mandir News: उज्जैन महाकाल मंदिर में श्रावण सोमवार की भस्म आरती से पहले बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला बिना अनुमति गर्भगृह में घुस गए. घटना के बाद जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है.

मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में एक बड़े विवाद का मामला सामने आया है. श्रावण दूसरी सोमवार (21 जुलाई) की भस्म आरती के दौरान इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला और उनका बेटा रुद्राक्ष शुक्ला बिना किसी अनुमति के मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गए.
मंदिर कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर उन्होंने कथित रूप से धमकी दी, और इसी दौरान मंदिर का हाईटेक सीसीटीवी सिस्टम और लाइव टेलीकास्ट भी बंद हो गया. यह घटना धार्मिक परंपराओं और सुरक्षा प्रोटोकॉल की गंभीर अनदेखी मानी जा रही है.
किसी को नहीं थी अनुमति- मंदिर प्रशासन ने दी जानकारी
मंदिर उप प्रशासक एसएन सोनी ने एएनआई को दिेए बयान में स्पष्ट किया कि भस्म आरती के दौरान किसी भी व्यक्ति को गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. उन्होंने बताया कि विधायक समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जबरन प्रवेश किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर कर्मचारियों से अभद्रता भी की. प्रशासन को घटना की सूचना मिलने के बाद उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की, जिसे सात दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.
विधायक की सफाई, प्रशासनिक भ्रम या लापरवाही?
विधायक गोलू शुक्ला ने अपने बचाव में कहा कि उन्हें पांच लोगों के साथ प्रवेश की अनुमति थी और इसकी जानकारी पहले से प्रशासन को थी. हालांकि मंदिर प्रशासन इस दावे को खारिज कर रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि यदि अनुमति थी, तो वह दस्तावेज़ कहां है और सीसीटीवी व लाइव टेलीकास्ट अचानक क्यों बंद हुआ? यह सब संदेह को और गहरा करता है.
क्या है पूरा मामला?
रविवार (20 जुलाई) रात गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा उज्जैन पहुंची थी. सोमवार (21 जुलाई) सुबह करीब ढाई बजे भस्म आरती के पट खुलने के बाद वे अपने बेटे रुद्राक्ष और समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचे. हरिओम जल अर्पित करते समय उन्होंने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, जिसके बाद बेटा भी पीछे-पीछे घुस गया. कर्मचारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो कथित रूप से उन्हें धमकाया गया। इस गंभीर घटना को लेकर मंदिर में भक्तों और आम लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

