Operation Mahadev: बदला अभी बाकी है...अब मूसा की बारी है! operation sindoor
22 अप्रैल..जब हिंदुस्तान को आतंक ने सबसे गहरी चोट दी थी.. आज उस चोट पर मरहम लगने की खबर आई जब 48 घंटे लंबे ऑपरेशन में पहलगाम अटैक में शामिल आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया...आपकी स्क्रीन पर मौजूद ये वो चार आतंकवादी हैं जो पहलगाम हमले में शामिल थे। इसमें से पहले आतंकवादी का नाम सुलेमान है जिसे गोलियों से भूना जा चुका है। दूसरे नंबर पर हथियार के साथ खड़ा है यासिर... उसे भी सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिया है और तीसरा आतंकवादी जुनैद पहले ही मारा जा चुका था जबकि पहलगाम हमले के मुख्य आरोपी और तस्वीर में मौजूद चौथे आतंकी हाशिम मूसा के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। इन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस पूरे ऑपरेशन को श्रीनगर की डल झील से करीब 20 किलोमीटर दूर महादेव पहाड़ी पर अंजाम दिया गया है। और इसे नाम दिया गया था ऑपरेशन महादेव।


























