Operation Mahadev में सेना ने ढेर किए 3 आतंकी, फिर चिदंबरम ने क्यों उठाया सवाल? Chitra Tripathi
श्रीनगर के पास महादेव पहाड़ी इलाके में सुरक्षा बलों ने 'ऑपरेशन महादेव' को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में पहलगाम हमले का मुख्य गुनहगार सुलेमान भी शामिल है। सुलेमान के साथ यासिर और अबू हमजा उर्फ अली उर्फ हैरिस भी ढेर हुए। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। सेना ने 100 दिन के भीतर इस हमले का बदला लिया है। सुलेमान पाकिस्तानी सेना का पूर्व स्पेशल फोर्स कमांडो था। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, दो AK-47 राइफल, एक M4 कार्बाइन और 17 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। महादेव पहाड़ी 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक दुर्गम इलाका है, जहां आतंकवादी अस्थायी टेंट लगाकर रह रहे थे। चौथे आतंकी आसिफ उर्फ मूसा की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार वालों ने कहा है कि "बदला पूरा हुआ।" यह ऑपरेशन सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय से किया गया।




































