Pune Expressway Accident: बारिश में गीली सड़क पर ट्रक ने मारी टक्कर, 19 घायल
आज फिर ये सवाल उठाना जरूरी हो गया है कि लोग अचानक खेलते-खेलते...डांस करते-करते...बैठे-बैठे...अचानक मौत की आगोश में क्यों चले जा रहे हैं... आखिर वो कौन सी वजह है कि कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है...क्योंकि आज फिर एक शख्स...बैडमिंटन खेलते-खेलते अपनी जान गंवा बैठा...
क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में सबसे गरीब परिवार कहां रहता होगा ? इस गरीब परिवार की आय कितनी होगी ? सरकारी विभाग से जारी हुए आय प्रमाण पत्र में इस परिवार की वार्षिक आय क्या होगी ? आज हम जो आंकड़े आपको बताएंगे...उसपर शायद ही आप यकीन कर पाएं... क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा है...
आज आपको महाराष्ट्र की एक महानगरपालिका की तरफ से हुए ऐसे विकास की तस्वीर दिखाएंगे...जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आप अपना माथा पकड़ लें...श्मशान घाट में लोग इस वजह से जाते हैं ताकि शांति के साथ अपने लोगों का अंतिम संस्कार कर पाएं...लेकिन महानगर पालिका ने श्मशान घाट में बच्चों के लिए झूले लगवा दिए...
और बात करेंगे प्रवचन देने वाले प्रेमानंद महाराज की...क्योंकि अनिरुद्धाचार्य के बाद अब प्रेमानंद महाराज ने भी ऐसी विवादित कथा सुना दी है...जिसपर बवाल खड़ा हो गया है... प्रेमानंद महाराज का ये आपत्तिजनक बयान भी लड़कियों को लेकर है... जिसमें वो लड़कियों को कैरेक्टर सर्टिफिकेट देते हुए दिखाई दे रहे हैं...

























