Lok Sabha Elections: कमलनाथ के करीबी के बीजेपी में शामिल होने से छिंदवाड़ा में पड़ेगा असर? नकुलनाथ ने दिया ये जवाब
MP Lok Sabha Chunav: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से तीसरी बार चुनाव जीतकर इतिहास रचने वाले कांग्रेस MLA कमलेश प्रताप शाह ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. अब इस पर नकुलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है.

MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. छिंदवाड़ा में कमलनाथ (Kamal Nath) के खास समर्थक और तीन बार से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह (Kamlesh Shah) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस बीच कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) की पहली प्रतिक्रिया समाने आई है.
एएनआई से बात करते हुए नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि 'इससे हमारी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है.'
#WATCH | On Congress MLA from Chhindwara, Kamlesh Shah joins BJP, Congress leader Nakul Nath says, "It is not going to affect our party. Congress is going to have a historic victory in Chhindwara..." pic.twitter.com/tTBEdlg61l
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2024
पत्नी और बहन संग कमलेश शाह बीजेपी में शामिल
दरअसल 30 मार्च को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा से मौजूदा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी हर्रई नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह, बहन जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम के साथ बीजेपी ज्वाइन की. राजधानी भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
कांग्रेस के पास बचे 65 विधायक
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 163, जबकि कांग्रेस के खाते में 66 सीटें आईं थी, जबकि एक निर्दलीय विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. हालांकि, अब कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के 65 ही विधायक बचे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























