केंद्रीय मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले?
Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में दूर संचार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा गया है.

Jyotiraditya Scindia News: मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से जीतकर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में एक बार फिर जगह मिली है. इस बार सिंधिया को केंद्र में दो मंत्रालयों का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोनों मंत्रालयों का पदभार ग्रहण कर लिया. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मंत्री सुकांत मजूमदार के साथ विभाग का प्रभार ग्रहण किया है. सबसे पहले हम दोनों आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद अर्पित करते हैं. इस अति महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी हम दोनों के कंधों पर उन्होंने दी है.
PTI SHORTS | यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है: ज्योतिरादित्य सिंधिया
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2024
देखें: https://t.co/fMD80DENgb
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories…
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, "ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि उन्होंने पूर्वोत्तर की जिम्मेदारी हमें दी है. भारत का नॉर्थ ईस्ट हिस्सा हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में रहा है."
बता दें कि इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में दूर संचार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा गया है. वहीं पिछली नरेंद्र मोदी सरकार में सिंधिया को नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं इस बार उनका मंत्रालय बदल दिया गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा सुकांत मजूमदार को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उन्हें शिक्षा मंत्रालय में भी राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है. उनके पास दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें
एमपी में अब हवाई यात्रा के जरिए 8 शहरों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी, पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा की शुरुआत
Source: IOCL

























