Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में मंदिर जाने के दौरान भतीजे ने चाचा को मारी गोली, हालत नाजुक
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में एक ठेकेदार को मंदिर जाते समय गोली मार दी गई. घटना सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड गांव की है. घायल ठेकेदार पिंटू सिंह को इलाज के लिए शहर में रेफर कर दिया गया है.
Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में मंदिर जा रहे ठेकेदार को बाइक सवार दो बदमाशों ने शनिवार को गोली मार दी. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला जिला के सरैया थाना क्षेत्र के बासोकुंड गांव की है. गोली लगने से घायल 35 वर्षीय ठेकेदार पिंटू सिंह को आनन फानन में पीएचसी में लाया गया जहां बेहतर इलाज के लिए शहर में रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है पूर्व के विवाद में भतीजे ने अपने चाचा को गोली मारी है.
जख्मी पिंटू सिंह ने बताई पूरी वारदात
मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार पिंटू सिंह अपने घर के कुछ दूरी पर अवस्थित एक मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान में पहले से घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना के बाद घायल पिंटू सिंह जख्मी हो कर गिर गए जिसके बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घायल पिंटू सिंह ने बताया कि वह अपने घर बसोकुंड से पैदल ही दुर्गा पूजा को लेकर के चल रही तैयारी को देखने के लिए मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान में बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें गोली मारकर भाग गए.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी
बताया जा रहा है कि पिंटू सिंह का अपने पट्टीदार से विवाद चल रहा था. इसी दौरान में उनके एक भतीजे ने गोली मारी है और फिर भाग गया है. घरेलू विवाद में अपने दादा के लाइसेंसी गन से भतीजे ने चाचा को गोली मारी है. पूरे मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि पट्टीदार के एक रिश्तेदार ने आपसी विवाद को लेकर गोली मारी है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में आरोपी अभी फरार हो गया है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: सीएम नीतीश को भारत रत्न देने की JDU क्यों कर रही है मांग? आरजेडी का आया साफ-साफ जवाब