बिहार: कुहासे का कहर, एक कंटेनर में टकराई तीन गाड़ियां, दो की घटना स्थल पर मौत
Bihar News: पटना के बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर कोहरे के कारण दो कारों की कंटेनर से टक्कर लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल है. हादसे से फोरलेन में लंबा जाम लग गया.

राज्य में कड़ाके की ठंड और रात्रि-सुबह में घना कुहासा के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो कई बड़ी घटनाएं भी हो रही है. ऐसा ही कुहासे का कहर राजधानी पटना में देखने को मिला है. जहां पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है.
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत बख्तियारपुर मोकामा स्थित फुलेलपुर गांव के पास कोहरे के कारण दो कार कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, चार लोग बुरी तरह घायल हैं. दुर्घटना में दोनों कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव व घायलों को कार से निकाला. घायलों को इलाज के लिए बख्तियारपुर के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है. एक मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया.
कंटेनर में स्कॉर्पियो की टक्कर से दो लोगों की मौत
इस घटना बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर रात करीब 10.30 बजे घटी. बताया जा रहा है कि एक कंटेनर जो मोकामा से पटना से की ओर जा रहा था. सड़क पर चलते समय उसके पहिए से हवा निकल गई. जिससे कंटेनर बीच सड़क पर रुक गया. अचानक कंटेनर के रुकते ही पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार उसमें घुस गई. यह हादसा फुलेलपुर गांव के पास हुआ है.
हादसे के बाद फोरलेन में लगा लंबा जाम
जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घटना के बाद डायल 112 पर कॉल किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की जान बचाई. इस हादसे में एक वाहन का नंबर हरियाणा, जबकि अन्य बिहार के हैं. जानकारी के अनुसार घटनास्थल का मंजर काफी भयावह था. कार सवार चीख-चिल्ला रहे थे. हादसे के बाद फोरलेन पर लंबा जाम लग गया और काफी मशक्कत के बाद देर रात जाम से काबू पाया गया.
ये भी पढ़िए- RJD दोहराएगी इतिहास? तेजस्वी की पत्नी राजश्री बनेंगी नयी 'राबड़ी'! BJP के सवाल पर मिला ये जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























