भारत-पाकिस्तान फाइनल में अगर बारिश हो गई तो? फिर कौन बनेगा चैंपियन? जानें एशिया कप का नियम
IND vs PAK Rain Chances: एशिया कप 2025 का फाइनल कल यानी 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. बारिश आने पर जानिए कैसे मैच का रिजल्ट निकलेगा.

एशिया कप 2025 का फाइनल कल यानी 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल (IND vs PAK Final) खेला जाएगा. भारत ने ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-4 राउंड के मैच में भी पाकिस्तान को हराया था. अब फाइनल में उनकी 2025 एशिया कप की तीसरी भिड़ंत होने वाली है. इस मैच का विजेता चैंपियन कहलाएगा, लेकिन मुकाबले में बारिश आ जाती है, तो आखिर कौन चैंपियन बनेगा? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.
अगर बारिश आई, तो क्या है नियम?
भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम का हाल जानें तो 28 सितंबर को दुबई में मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन किसी अन्य कारण से 28 सितंबर को फाइनल मैच नहीं हो पाता है, तो उसे रद्द नहीं किया जाएगा. दरअसल एशिया कप फाइनल के लिए 29 सितंबर को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है.
अगर रिजर्व डे के दिन भी फाइनल मैच का रिजल्ट नहीं आ पाता है, तो भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि किसी बारिश या तूफान की संभावना ना होने के कारण रिजर्व डे को भी इस्तेमाल में लिया जाए, इसकी उम्मीद भी बहुत कम होगी.
भारत-पाकिस्तान टी20 में हेड टू हेड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारतीय टीम हावी रही है. भारत ने 12 बार बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मौकों पर जीत दर्ज कर पाया है. टी20 में पाकिस्तान की टीम इंडिया पर आखिरी जीत 2023 एशिया कप में आई थी, जब उसने रोमांचक मुकाबले में 182 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था. अब भारतीय टीम के पास मौका होगा कि वो पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार एशिया कप फाइनल जीतने की उपलब्धि भी हासिल करे.
यह भी पढ़ें:
कप्तान सूर्यकुमार को मिला PAK को हराने का प्लान, गावस्कर की इस सलाह से टीम इंडिया जीतेगी ट्रॉफी!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















