एक्सप्लोरर
NZ vs SA: वर्ल्ड कप में प्रोटियाज फास्टर्स सबसे बेस्ट, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र के सामने स्पिनर्स फेल; मैच से पहले जानें 5 दिलचस्प फैक्ट
SA vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होगी. यह मुकाबला आज दोपहर दो बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
Source : File Photo
NZ vs SA Interesting Stats: वर्ल्ड कप 2023 में आज (1 नवंबर) दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. यह दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप में खूब रंग बिखेर रही हैं. दक्षिण अफ्रीका जहां छह में से पांच मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. वहीं, न्यूजीलैंड छह में से चार जीत के बाद तीसरे नंबर पर मौजूद है. यानी दोनों ही टीमें लगभग बराबरी की टक्कर वाली हैं. ऐसे में आज का मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है. इस बड़े घमासान से पहले जानिए, दोनों टीमों से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट...
- न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे बाएं हाथ के स्पिनर्स के आगे फ्लॉप हो रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में वह 6 पारियों में दो बार इस तरह के गेंदबाजों का शिकार बने हैं. वर्ल्ड कप 2023 में कॉनवे ने बाएं हाथ के स्पिनर्स की 21 गेंदों का सामना किया है और इन पर महज 17 रन बनाकर दो बार अपने विकेट गंवाए हैं.
- दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहराम मचा रही है. पहले बैटिंग करते हुए यह टीम लगातार 7 मैचों से 300+ स्कोर बना रही है.
- इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के नाम सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा चौके और सबसे ज्यादा शतक (6) दर्ज हो चुके हैं.
- न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र स्पिनर्स के खिलाफ लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपने 406 रन में से 210 रन स्पिन के खिलाफ बनाए हैं. स्पिनर्स के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 109 का है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में स्पिनर्स को 8 छक्के जड़े हैं, जो इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज द्वारा स्पिन के खिलाफ जड़े गए सबसे ज्यादा छक्के हैं.
- वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका का फास्ट बॉलिंग अटैक सबसे दमदार रहा है. उन्होंने 44 विकेट चटकाए हैं, जो इस वर्ल्ड कप में अन्य टीमों के पेसर्स की तुलना में सबसे ज्यादा हैं. प्रोटियाज तेज गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट (23.5) भी इस वर्ल्ड कप में अन्य टीमों के फास्टर्स के मुकाबले सबसे बेस्ट रहा है.
यह भी पढ़ें...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


















