रेड्डी ने राउडी पारी का खोल दिया राज, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद बोले- मुझे लाइसेंस मिला था
Nitish Kumar Reddy: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में नितीश रेड्डी ने बैट और बॉल दोनों से कमाल कर दिया. रेड्डी ने पहले 34 गेंद में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली और फिर दो विकेट भी झटके.
Nitish Kumar Reddy: भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 86 रनों से जीता. भारत की इस जीत में सबसे अहम रोल युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का रहा. दूसरे टी20 में नितीश रेड्डी ने बैट और बॉल दोनों से कमाल कर दिया. रेड्डी ने पहले 34 गेंद में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली और फिर दो विकेट भी झटके.
दिल्ली में नितीश रेड्डी ने वो कर दिखाया, जो आज तक हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर भी नहीं कर सके हैं. टी20 इंटरनेशनल में 70 से ज्यादा रन और दो विकेट लेने वाले नितीश कुमार रेड्डी पहले भारतीय बन गए हैं. रेड्डी ने 74 रनों की अपनी तूफानी पारी में 4 चौके और 7 छक्के जड़े. इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
21 साल के नितीश कुमार रेड्डी ने मैच के बाद बताया कि उन्हें निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस दिया गया था. उन्होंने अपनी तूफानी पारी का श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर को दिया. नितीश ने मैच के बाद कहा, "भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत अच्छा लगता है. इस पल पर बहुत गर्व महसूस होता है. हर चीज के लिए आभारी हूं. मुझे कप्तान और कोच को श्रेय देना चाहिए. उन्होंने मुझे निडर क्रिकेट खेलने का लाइसेंस दिया."
नितीश को लिटन दास से शुरुआत में दो जीवनदान मिले, लेकिन महमूदुल्लाह की नो-बॉल की बदौलत फ्री हिट पर छक्का लगाने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया. उन्होंने कहा, "मैंने शुरुआत में समय लिया, लेकिन उस नो-बॉल के बाद सब कुछ मेरे पक्ष में हो गया. भारतीय टीम के लिए खेलना बहुत अच्छा लगता है. मैं इसी तरह खेलना चाहता हूं. ऐसे अच्छे प्रदर्शन को दोहराना चाहता हूं."
भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावरप्ले के भीतर 41 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि इससे उन्हें अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को परखने में मदद मिली. सूर्यकुमार ने कहा कि मैं ऐसी स्थिति चाहता था, अपने बल्लेबाजों (पांच, छह, सात नंबर) को ऐसी स्थिति में देखना चाहता था.
बता दें कि दिल्ली टी20 में सिर्फ 41 रनों पर सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के आउट होने के बावजूद टीम इंडिया ने 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी और भारत ने 86 रनों से मैच जीत लिया. साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.