IND vs ENG 1st Test Day 2 Stumps: रूट के दोहरे शतक से इंग्लैंड की स्थिति बेहद मजबूत, स्कोर 555/8
India vs England 1st Test: चेपॉक टेस्ट का दूसरा दिन भी मेहमान इंग्लैंड के नाम रहा. दूसरे दिन भारत सिर्फ पांच विकेट ही ले सका. इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 555 रन हो गया है.

Background
IND Vs ENG 1st Test Day 2 Live Score Updates: इंडिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा. पहले दिन के अंत तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली. इंग्लैंड की तरफ से कप्तानी पारी खेलते हुए जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले दिन के आखिरी ओवर में बुमराह ने सिब्ले का अहम विकेट लेकर इंडिया की वापसी की उम्मीदों को जिंदा करने का काम किया.
पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और बर्न्स ने सिब्ले के साथ मिलकर टीम का स्कोर लंच सेशन तक 63 रन पर पहुंचा दिया. हालांकि लंच ब्रेक से ठीक पहले 63 के स्कोर पर ही इंग्लैंड ने बर्न्स और लॉरेंस का विकेट गंवा दिया.
लेकिन इसके बाद रूट और सिब्ले की जोड़ी क्रीज पर जम गई. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जो रूट ने ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि सिब्ले के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 200 रन की शानदार साझेदारी भी की.
सिब्ले ने पूरा दिन एक छोर को मजबूती से संभाले रखा. सिब्ले हालांकि आखिरी ओवर में बुमराह की शानदार बॉलिंग का शिकार बन गए. सिब्ले ने आउट होने से पहले 87 रन की शानदार पारी खेली और वह अपना शतक बनाने से चूक गए.
भारत के लिए बुमराह ने 18.3 ओवर में 40 रन देकर दो बेहद ही अहम विकेट हासिल किए. एक विकेट अश्विन को मिला. स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर नदीम और सुंदर ने 32 ओवर गेंदबाजी करते हुए एक भी सफलता हासिल नहीं की. इशांत शर्मा ने हालांकि टी सेशन के दौरान अच्छी बॉलिंग की पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
बता दें कि इंडिया के पास जून में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है. अगर टीम इंडिया इस सीरीज को 2-1 से जीतने में भी कामयाब हो जाती है तो वह फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















