IND vs WI Live Score: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 229 रन
IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इस मैच से जुड़ी हर अपडेट और जानकारी के लिए हमारे साथ एबीपी लाइव पर बने रहिए. यहां हम आपको देंगे पल-पल की अपडेट.

Background
IND vs WI 2nd Test Live: भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट की पहली पारी में 438 रन बनाए. जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 86 रन बनाए. इस तरह वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर 352 रन पीछे है. भारत के 438 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत शानदार रही. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर तेगनारायण चन्द्रपॉल और क्रेग ब्रेथवेट ने 71 रन जोड़े. तेगनारायण चन्द्रपॉल को रवीन्द्र जडेजा ने आउट किया. तेगनारायण चन्द्रपॉल का कैच रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर रवि अश्विन ने पकड़ा. इस खिलाड़ी ने आउट होने से पहले 95 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली.
क्या तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी समेट पाएंगे टीम इंडिया के गेंदबाज?
लेकिन क्या टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर पाएंगे? हालांकि, कैरेबियन बल्लेबाजों की नजर बड़े स्कोर पर होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस विकेट पर तीसरे दिन स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि, इसके बावजूद बल्लेबाजी करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्पिनर रवीन्द्र जडेजा और रवि अश्विन किस तरह गेंदबाजी करते हैं? इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट पर निगाहें रहेंगी.
अब तक ऐसा रहा है टेस्ट का हाल
वहीं, इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 438 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 121 रन बनाए. यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 29वां शतक है. विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और रवि अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए केमर रोच और जोमेल वरिकन ने 3-3 विकेट लिए. जबकि जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने नाम किया. शेनन गेब्रियल को 1 कामयाबी मिली. बहरहाल, आज वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दारोमदार रहेगा.
IND vs WI Live Score: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट पर 229 रन
भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 229 रन है. वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथांजे और जेसन होल्डर क्रीज पर हैं. एलिक एथांजे 111 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि जेसन होल्डर 39 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, कैरेबियन टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 209 रन पीछे है.
IND vs WI Live Score: भारत को छठी कामयाबी की तलाश...
वेस्टइंडीज का स्कोर 105 ओवर के बाद 5 विकेट पर 224 रन है. एलिक एथांजे और जेसन होल्डर के बीच पांचवें विकेट के लिए 46 गेंदों पर 16 रनों की पार्टनरशिप हुई है. फिलहाल, भारतीय गेंदबाजों को छठी कामयाबी का इंतजार है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















