IND vs WI, 3rd ODI: वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जा रहा है.
इससे पहले खेले गए दो मैच बारिश से बाधित रहे थे जिसमें से एक मैच बेनतीजा रहा है जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस मैथड से जीत मिली थी. ऐसे में आज के मुकाबले में भारतीय टीम चाहेगी कि जीत दर्ज कर 2-0 से सीरीज अपने नाम करे.
वहीं वेस्टइंडीज टीम की इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.
आज के इस अहम मुकाबले में दोनों ही टीमें कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. वेस्टइंडीज ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. भारत के खिलाफ इस मुकाबले में शेल्डन कॉटरेल और ओशेन थॉमस को जगह नहीं दी गई है. इन दोनों की जगह टीम में कीमो पॉल और फेबियन एलन को शामिल किया गया है.
वहीं भारतीय टीम में कुलदीप यादव की जगह आज युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है.
टीम-
वेस्टइंडीज: एविन लुईस, क्रिस गेल, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, फेबियन एलन, केमर रोच.
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















