SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्लैंड का सरेंडर, बटलर-रूट-ब्रूक सभी फेल; Marco Jansen ने ढाया कहर
South Africa vs England: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज निराश और हताश दिखे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही बाहर चुकी इंग्लिश टीम आखिरी मैच में 179 रन ही बना सकी.

South Africa vs England, ICC Champions Trophy: इंग्लैंड के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी किसी भयावह सपने से कम नहीं गुजर रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में भी इंग्लैंड की एक न चली. पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लिश टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 179 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने इंग्लैंड की कमर नई बॉल से शुरुआत में ही तोड़ दी थी. उन्होंने फिल साल्ट बेन डकेट और जैमी स्मिथ को सातवें ओवर से पहले ही आउट कर दिया था. इसके बाद वियान मुल्डर ने कहर ढाया. मार्को यानसेन ने 39 रन देकर 3 विकेट झटके. वियान मुल्डर ने 25 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक बार अच्छी शुरुआत करने में फेल रही. पहले ही ओवर में फिल साल्ट आउट हो गए. वह 8 रन ही बना सके. इसके बाद तीसरे ओवर में 20 के कुल स्कोर पर जैमी स्मिथ भी पवेलियन लौट गए. सातवें ओवर में 37 के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने तीसरा विकेट गंवा दिया. बेन डकेट 21 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. इन तीनों को मार्को यानसेन ने पवेलियन भेजा.
इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच एक छोटी सी साझेदारी देखने को मिली. दोनों ने स्कोर तीन विकेट पर 37 रन से 99 तक पहुंचाया, लेकिन ब्रूक तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए. फिर जो रूट भी 37 रनों पर बोल्ड हो गए. ब्रूक को केशव महाराज और रूट को वियान मुल्डर ने आउट किया.
जोस बटलर काफी लंबे वक्त तक क्रीज पर रहे, लेकिन वह बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे. बटलर ने 43 गेंद में बिना किसी बाउंड्री के 21 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए सिर्फ जोफ्रा आर्चर ने विश्वास के साथ बैटिंग की. आर्चर ने 31 गेंद में चार चौकों की मदद से 25 रन बनाए. वहीं जैमी ओवरटन 11 और आदिल रशीद 02 रन बनाकर आउट हुए.
दक्षिण अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर और मार्को यानसेन ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा केशव महाराज को दो सफलता मिलीं. कगिसो रबाडा और लुंगी नगिदी को एक-एक सफलता मिली.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















