एक्सप्लोरर
दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिला एमन ने 25 साल बाद देखी सूरज की किरण!
1/5

एमन का इलाज यह लंबी प्रक्रिया है. पहले 6 महीने इलाज के बाद डॉक्टर नतीजा देखेंगे. 2 साल बाद फिर कई सर्जरी होगी. पहली सर्जरी 1 महीने बाद होने की उम्मीद है. इमान ऑपरेशन के बाद कम से कम छह महीने भारत में रहेंगी.
2/5

एमन को मुम्बई आए 2 दिन हुए पर उसे फिलहाल स्थिर किया जा रहा है. आज से शुरू हुए इलाज से पहले एमन को आखिरी बार आम खिलाया गया. 500 किलो वाली एमन अहमद के लिए स्पेशल 'वन बेड हॉस्पिटल' तैयार कर लिया है. इस वन बेड हॉस्पिटल को बनाने में तकरीबन 2 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series

























