एक्सप्लोरर
दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर कंपनी 'आइकिया' ने भारत में खोला अपना पहला स्टोर, चार स्टेडियम के बराबर है साइज
1/10

आइकिया के शॉपिंग का रेस्टोरेंट में भोजन का आनंद लिए बिना पूरा नहीं होता और भारत में आइकिया ने 1,000 सीटों वाला विशाल रेस्टोरेंट खोला है, जहां भारतीय से लेकर स्वीडिश डिश तक उपलब्ध है. यहां बिरयानी की कीमत 99 रुपये है, जबकि चिकन मीट बॉल की कीमत 149 रुपये रखी गई है. तस्वीर: ट्विटर
2/10

यह स्टोर हैदराबाद के सूचना प्रौद्योगिकी हब हाइटेक सिटी में है और पॉश इलाकों के करीब है. इसे उच्च मध्य वर्ग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. हालांकि, आइकिया का दावा है कि इसे हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है. तस्वीर: ट्विटर
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























