एक्सप्लोरर
तलाक लेने के बाद किस संपत्ति पर होता है महिला का अधिकार? नहीं जानते होंगे आप
Women Rights On Property After Divorce: तलाक के बाद किस संपत्ति पर होता है महिला का अधिकार. क्या है इसके लिए नियम और प्रावधान .चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
देश में पिछले कुछ समय से तलाक के कई मामले देखने को मिले हैं. इनमें बहुत से हाई प्रोफाइल लोगों के तलाक हुए है. हालिया बात की जाए तो भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का नाम इसमें शामिल हुआ है.
1/6

युजवेंद्र चहल की ओर से धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये देंगे. इसमें युजवेंद्र चहल की कोई प्रॉपर्टी शामिल नहीं है. कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि तलाक लेने के बाद किस संपत्ति पर होता है महिला का अधिकार.
2/6

तो आपको बता दें तलाक के बाद महिला का सिर्फ उस संपत्ति पर ही हक होता है. जो शादी के दौरान पति और पत्नी ने मिलकर कमाई हो. जिसे "वैवाहिक संपत्ति" कहा जाता है. महिला का अपने पति की पैतृक संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होता.
Published at : 20 Mar 2025 01:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























