एक्सप्लोरर
नोट के अंदर क्यों लगा होता है धागा, कैसे हुई थी इसकी शुरूआत
सभी लोगों ने प्रिंट करेंसी नोटों के बीच लगे खास धागे को देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोटों के बीच में ये खास धागा क्यों लगा होता है. आज हम बताएंगे आपको इसके पीछे की वजह.
नोट
1/9

नोट में लगे ये धागे किसी भी नोट की असलियत की जांच करने के लिए सबसे अहम भूमिका निभाते हैं. ये धागा मैटेलिक धागा होता है. इसका चलन सुरक्षा मानकों के तौर पर शुरू हुआ था. आपने अगर ध्यान से देखा होगा तो 500 और 2000 रुपए के नोट के अंदर जो चमकीला मैटेलिक धागा लगा होता है, उस पर कोड भी उभरे होते हैं. ये धागा और कोड सुरक्षा मानकों को और मजबूत करता है.
2/9

जानकारी के मुताबिक नोट के बीच मैटेलिक धागे को लगाने का आइडिया 1848 में इंग्लैंड में आया था.इसका पेटेंट भी करा लिया गया, लेकिन ये 100 साल के बाद अमल में आ पाया था. इसकी शुरूआत भी नकली नोटों को छापे जाने से रोकने के लिए किया जाता था.
Published at : 03 Feb 2024 07:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट




























