एक्सप्लोरर
Types Of Monitor: मॉनिटर क्या होता है? यहां जानिए मॉनिटर के अलग-अलग प्रकारों को
यह तो शायद आप सभी जानते हैं कि मॉनिटर क्या होता है. आज हम आपको मॉनिटर के अलग-अलग प्रकारों के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि मॉनिटर की फुल फॉर्म क्या होती है. आइए जानते हैं...
कंप्यूटर मॉनिटर
1/6

Monitor: मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है, जिसकी फुल फॉर्म Mass on newton is train on rat होती है. मॉनिटर सीपीयू में चल रहे प्रोग्राम को हमें डिस्प्ले पर दिखाता है. मॉनिटर का आविष्कार Zworykin ने 1929 में किया था, जिसे सीआरटी (Cathode-ray Tube) मॉनिटर कहते हैं. समय के साथ आधुनिकीरण होता होगा गया और Monitor के प्रकार बदलते रहे. आज हमारे पास कई तरह के मॉनिटर उपलब्ध हैं.
2/6

CRT Monitor: सीआरटी मॉनिटर बहुत भारी और बड़े साइज के होते थे. सीआरटी (CRT) मॉनिटर को कैथोड रेज ट्यूब भी कहते हैं. 1970 के दशक के आखिर में मॉनिटर में सीआरटी का इस्तेमाल शुरू हुआ था. 1977 में एप्पल ने सीआरटी कलर मॉनिटर लॉन्च किया था.
Published at : 18 Oct 2022 03:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























