एक्सप्लोरर
धोखाधड़ी से बचा सकता है ऑनलाइन डिलीवरी बॉक्स पर बना यह छोटा सा निशान, बस करना होगा यह काम
New Safety Update On Online Shopping: एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने पार्सल की सेफ्टी के लिए नई तकनीक शुरू की है. इसके जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि पार्सल के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है.
अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और हमेशा इस बात का डर सताता रहता है कि कहीं आपकी कोई महंगी चीज के साथ छेड़छाड़ न हो गई हो. या फिर उस महंगे आईफोन की बजाय पार्सल से साबुन या ईंट जैसी चीजें न निकल आए तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अपने प्रोडक्ट्स की सेफ्टी के लिए कुछ खास तरीका अपना रहा है. आइए जान लेते हैं.
1/7

भागदौड़ भरी जिंदगी में हम मॉल जाने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं. लेकिन इसमें फ्रॉड के केस भी बहुत बढ़ रहे हैं. आज हम आपको ऑनलाइन पार्सल पर बने एक निशान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपको फ्रॉड से बचा सकता है.
2/7

एक मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अपने हाई वैल्यू प्रोडक्ट्स की पैकिंग और उसे सुरक्षित रखने के लिए एक खास तरह के सिक्योरिटी टेप का इस्तेमाल कर रही है.
3/7

इस टेप के ऊपर पिंक और रेड कलर के छोटे-छोटे से डॉट्स बने रहते हैं. अगर कोई पार्सल खोलने की कोशिश करता है, तो ये डॉट्स कलर बदलते हैं.
4/7

अगर कोई भी हीट गन या किसी गर्मी के जरिए पार्सल खोलने की कोशिश करता है तो रंग बदलते हुए डॉट्स साफ नजर आते हैं और दिख जाता है कि किसी ने पार्सल के साथ छेड़छाड़ की है.
5/7

अब चाहे कोई कितनी भी चालाकी से पार्सल खोलने की कोशिश करे वो इसमें सफल नहीं होगा और इसको आप सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
6/7

अगर आपको भी पार्सल बॉक्स में पिंक डॉट नजर आता है तो पार्सल खोलने से पहले उसका वीडियो बनाएं. अगर इसके साथ आपको कोई छेड़छाड़ हुई दिखी है तो पार्सल लेने से मना कर दीजिए.
7/7

इसके बाद कस्टमर केयर सर्विस से कॉन्टेक्ट करके कंप्लेन दर्ज करें. बस इस बात को याद रखना है कि जब भी कोई कीमती ऑर्डर आए तो पहले डॉट्स जरूर चेक करें.
Published at : 09 Jun 2025 05:22 PM (IST)
और देखें























