एक्सप्लोरर
किन लोगों को नहीं मिलेगा यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का फायदा? तुरंत नोट कर लीजिए नियम
Universal Pension Scheme: भारत सरकार शुरू करने वाली है यूनिवर्सल पेंशन स्कीम. इस स्कीम के तहत किन लोगों को मिलेगा फायदा और किन लोगों को नहीं. जानें इसके नियम.
जो इंसान अपनी वृद्धावस्था की ओर बढ़ रहा होता है. तो उसको इस बात की चिंता होती है. वह किस तरह से अपना खर्च चला पाएगा. क्योंकि जब नौकरी नहीं रहेगी. तो क्या कर पाएगा. इसीलिए सभी लोगों की चाहत होती है कि उनकी पेंशन का इंतजाम हो.
1/6

इसके लिए बहुत से लोग सरकारी पेंशन योजनाओं में निवेश करते हैं. तो कई लोग अलग-अलग योजनाओं में निवेश करते हैं. ताकि रिटायरमेंटके बाद उन्हें किसी और का मोहताज न होना पड़े. सरकार भी कई तरह की पेंशन स्कीम चलाती हैं.
2/6

सरकार की ओर से अब एक नई पेंशन स्कीम शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है. यह पेंशन स्कीम सभी के लिए होगी. सरकार की यह यूनिवर्सल पेंशन स्कीम वॉलेंट्री कंट्रीब्यूटरी प्लान के तहत लाई जाएगी. यानी इसमें कोई भी लाभ ले सकता है.
3/6

हालांकि इस यूनिवर्सल पेंशन स्कीम में कुछ पात्रताएं तय की जाएंगी उन पत्रताओं को पूरा करने वाले लोग ही इस स्कीम का फायदा उठा सकेंगे. इनमें बात की जाए तो उन लोगों को लाभ नहीं मिल पाएगा. जो पहले ही सरकार से पेंशन पाते हैं. या फिर सार्वजनिक उपक्रम से पेंशन ले रहे हैं.
4/6

इसके अलावा बात की जाए तो जो लोग हाई इनकम ग्रुप से आते हैं. जो इनकम टैक्स पेयर है. वह लोग भी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. सरकार की योजना खास तौर पर जरूरतमंद लोगों के लिए लाई गई है.
5/6

इस स्कीम के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, व्यापारियों और स्व-रोजगार करने वाले सभी लोगों को लाभ मिल पाएगा. 18 साल से ऊपर का कोई भी नागरिक इसमें शामिल हो सकता है. जिसे 60 साल के बाद इस पेंशन स्कीम के तहत पेंशन मिलेगी. F
6/6

इस योजना में पहले से चल रही और भी कई योजनाओं को जोड़ा जाएगा तब इसे लागू किया जाएगा. फिलहाल सरकार की ओर से इस योजना पर काम किया जा रहा है. कब लागू होगी यह योजना इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Published at : 26 Feb 2025 02:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट

























