एक्सप्लोरर
अगर सुनामी में तबाह हो जाए घर क्या तब भी मिलता है क्लेम, क्या इसका भी होता है बीमा?
Tsunami House Insurance: सुनामी जैसी आपदा में घर तबाह हो जाए तो क्या बीमा का क्लेम मिलेगा या नहीं. इसमें लिए क्या अलग से कवर होता है. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
रूस में हाल ही में आए तेज़ भूकंप के बाद जापान, अमेरिका और रूस ने अपने तटीय इलाकों में सुनामी अलर्ट जारी किया है. इन हालातों में सबसे बड़ा खतरा जान-माल के नुकसान का होता है. समुद्र किनारे बसे घर तो सीधे इशकी चपेट में आ जाते हैं.
1/6

कई लोगों के मन में सवाल यह भी उठता है कि अगर कोई घर सुनामी में पूरी तरह तबाह हो जा. तो क्या उसका भी बीमा क्लेम मिलता है. चलिए आपको बताते हैं अगर सुनामी आए और आपका घर बह जाए है. तो आपको इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा या नहीं.
2/6

आपको बता दें सुनामी जैसे नेचुरल डिज़ास्टर आमतौर पर एक्ट ऑफ गॉड कैटेगरी में आते हैं. कुछ इंश्योरेंस पॉलिसी इस तरह के नुकसान को कवर करती हैं. लेकिन यह हर पॉलिसी में नहीं होता. अगर आपके होम इंश्योरेंस में नेचुरल डिज़ास्टर कवर या एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन ऐड होगा तभी सुनामी से हुए नुकसान पर क्लेम मिल सकता है.
Published at : 30 Jul 2025 12:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट

























