एक्सप्लोरर
Traffic Rules: रेड लाइट तो छोड़िए अगर पीली लाइट जंप की तो हो जाएगा इतने का चालान
Traffic Rules: ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले लोगों को भी कई ऐसी चीजें पता नहीं होती हैं, जिनसे उनका चालान कट सकता है. ऐसा ही एक नियम ट्रैफिक की लाइट को लेकर भी है.
अक्सर जब आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके दिमाग में हमेशा ट्रैफिक के नियम होते हैं, यानी जब आपको रेड लाइट दिखती है तो आप तुरंत गाड़ी के ब्रेक लगा देते हैं.
1/6

इसी तरह लोग ट्रैफिक के बाकी नियमों का भी पालन करते हैं. जिससे उनका चालान होने से बच जाता है और ये उनकी सुरक्षा के लिए भी बेहतर होता है.
2/6

अब तमाम नियमों के अलावा कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं, जिन पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. वहीं कुछ लोगों को पता ही नहीं होता है कि ऐसा करने पर चालान हो सकता है.
3/6

जब भी रेड लाइट होती है तो उससे पहले तीन या चार सेकेंड की येलो लाइट भी जलती है, यानी ग्रीन लाइट के बाद पीली लाइट फ्लैश होती है.
4/6

इस पीली लाइट का मतलब होता है कि आप अपनी कार की स्पीड स्लो कर उसे तुरंत रोक लें, क्योंकि रेड लाइट होने वाली है.
5/6

कुछ लोग इस येलो लाइट को इग्नोर करते हैं और इसे जंप कर लेते हैं. यानी बिना ब्रेक लगाए आगे बढ़ जाते हैं. ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है.
6/6

अगर कोई येलो लाइट में अपनी गाड़ी को जबरदस्ती भगाकर आगे ले जाता है तो उसका 500 रुपये तक का चालान हो सकता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं.
Published at : 17 Apr 2024 03:51 PM (IST)
और देखें























