एक्सप्लोरर
SBI के लाखों यूजर्स के लिए अलर्ट, क्या आपका योनो अकाउंट हो जाएगा ब्लॉक?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के यूजर्स के लिए एक नया मैसेज सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि यूजर्स का एसबीआई योनो अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा या ब्लॉक कर दिया गया है.
एसबीआई (PC- ABP Live)
1/5

प्रेस इनफॉमेशन ब्यूरो ने SBI के कस्टमर्स को अलर्ट किया है. इस मैसेज को लेकर एसबीआई यूजर्स से कहा है कि ऐसे मैसेज पर कभी भी भरोसा न करें.
2/5

यूजर्स के पास कुछ इस तरह का मैसेज आ रहा है, जिसमें लिखा है कि डियर एसबीआई यूजर्स, आपका योनो खाता आज ब्लॉक कर दिया जाएगा या ब्लॉक कर दिया गया है. कृपया अपने पैन कार्ड नंबर को अपडेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
3/5

PIB ने कहा कि ऐसा कोई भी मैसेज आता है तो उसका जवाब नहीं देना ही सही तरीका है. साथ ही आपको तुरंत 'report.phishing@sbi.co.in' पर रिपोर्ट भी करनी चाहिए.
4/5

बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि कभी भी अपनी बैंक की डिटेल या पर्सनल जानकारी किसी के साथ ही शेयर नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
5/5

अगर आपको किसी भी तरह की साइबर फ्रॉड की जानकारी मिलती है तो आप report.phishing@sbi.co.in पर ईमेल भेज सकते हैं. बैंक ने कहा कि आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं.
Published at : 25 Feb 2023 03:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























