एक्सप्लोरर
रक्षा बंधन पर आप भी तो घर नहीं ला रहे जहरीली मिठाई? ऐसे करें असली और नकली की पहचान
Adulterated Sweets In Raksha Bandhan: अगर आप भी रक्षाबंधन के दिन मिठाई खरीदने जा रहे हैं. तो बाजार में मिलने वाली नकली मिठाइयों से बचिए. इस तरह पता कर सकते हैं. कौनसी मिठाई है नकली और कौनसी है असली.
अबसे दो दिनों बाद सभी लोग रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे होंगे. रक्षाबंधन का त्योहार भारत में हिंदू धर्म के लोगों के लिए खास मान्यता रखता है.
1/6

इस साल 19 अगस्त को पूरे देश भर में रक्षाबंधन बड़े ही प्यार और खुशियों के साथ मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन बहनें भाइयों को राखी बांधती है.
2/6

उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. और भाई ताउम्र बहनों की रक्षा करने का वचन लेते हैं. राखी बांधने के बाद बहनें भाइयों को मिठाई खिलाती हैं.
3/6

इस त्यौहार पर मिठाइयों की खूब खपत होती है. और इसीलिए कई मिठाई बनाने वाले बेचने वाले मिठाइयों में मिलावट कर देते हैं.
4/6

अगर आप भी रक्षाबंधन के दिन मिठाई खरीदने जा रहे हैं. तो मिलावटी मिठाई से सावधान रहिए. क्योंकि इसे खाने से सेहत बिगाड़ सकती है, पेट में इंफेक्शन हो सकता है और भी बीमारियां हो सकती है.
5/6

आप जब बाजार में जाए तो आप खुद ही पता कर सकते हैं मिठाई असली है या नकली. इस तरीके से आप खुद ही पता कर लेंगे मिठाई में मिलावट है या नहीं.
6/6

जब आप मिठाई खरीदें तो मिठाई का छोटा सा टुकड़ा लें और उसे नाखून पर या हथेली पर थोड़ा सा रगड़ ले. अगर उसमें से घी की खुशबू आती है. तो समझिए मिठाई असली है. वहीं उसमें से अगर दुर्गंध आती है तो समझ लीजिए मिठाई में मिलावट की गई है.
Published at : 17 Aug 2024 12:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























