एक्सप्लोरर
किन लड़कियों को मिलेगा केंद्र सरकार की 'नव्या योजना' का लाभ, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Navya Yojana For Girls: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से लड़कियों के लिए नव्या योजना शुरू की गई है. जानें किन लड़कियों को मिलेगा इस योजना में लाभ.
देश की सरकार लड़कियों के लिए बहुत तरह की योजनाएं चलाती है. सरकार की कोशिश रहती है कि बेटियों को आगे बढ़ने के हर मौके मिलें. पिछले कुछ समय में सरकार ने इसके लिए कई योजनाएं शुरू की है. जिससे न उन्हें आर्थिक लाभ दिया गया है. बल्कि आगे बढ़ाने में सहायता भी मिली है.
1/6

हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लड़कियों के लिए एक और नई स्कीम शुरू की गई है. इस स्कीम का नाम है नव्या योजना. केंद्र सरकार की यह नई स्कीम खासकर उन लड़कियों के लिए लाई गई है. जो जीवन में आगे बढ़ना चाहती हैं. लेकिन अड़चने उनका रास्ता रोकती हैं.
2/6

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से शुरू की गई यह स्कीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2024 के विजन का एक प्रयास है. इस स्कीम में लड़कियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
3/6

नव्या योजना के तहत लड़कियों को प्रोफेशनल स्किल्स सिखाए जाएंगे. जिनमें ग्राफिक डिजाइनिंग,प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट, स्मार्टफोन टेक्निशियन ,सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, ड्रोन असेंबलिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, CCTV लगाने का काम जैसे कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी.
4/6

सरकार की ओर से 24 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से यह योजना शुरू हुई है. आपको बता दें यह एक पायलट प्रोजेक्ट है. जिसे फिलहाल देश के 9 राज्यों के सिर्फ 27 जिलों में ही शुरू किया गया है. यह वह जिले हैं. जहां सामाजिक और आर्थिक तौर से मदद की ज्यादा जरूरत है.
5/6

कई लोगों के मन में सवाल है कि इस स्कीम में क्या सभी लड़कियों को लाभ मिलेगा. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है इस योजना में 16 साल से लेकर 18 साल की उम्र तक की उन लड़कियों को लाभ मिलेगा. जिन्होंने कम से कम दसवीं तक पढ़ाई की हो.
6/6

इस योजना के तहत 7 घंटे के एक स्पेशल ट्रेनिंग मॉड्यूल के तहत टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाएगी. तो इसके अलावा लड़कियों को कम्युनिकेशन स्किल्स सिखाई जाएंगी. उन्हें कमाई और खर्च के बारे में समझाया जाएगा. वर्कप्लेस पर किस तरह का व्यवहार होना चाहिए यह बताया जाएगा. बता दें इस योजना में किस तरह अप्लाई करना है. फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
Published at : 27 Jun 2025 02:11 PM (IST)
और देखें























