एक्सप्लोरर
दाल डिब्बे में रखते ही लग जाते हैं कीड़े? ये कमाल के टिप्स आएंगे आपके काम
Pulses Safety Tips: मानसून के मौसम में डिब्बे में रखी दाल में लग सकते हैं कीड़े. दाल को एक दम सही सलामत रखने के लिए आप आजमा सकते हैं इन तरीकों को. चलिए बताते हैं इनके बारे में.
भारत में मानसून लगभग आ चुका है और इस मौसम में अक्सर देखा जाता है कि नमी के चलते खाने की बहुत सी चीजें खराब हो जाती हैं. जो चीज डिब्बों में बंद रहती है. उसके भी खराब होने के ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं. दाल भी इस मौसम में खराब हो जाती है.
1/6

अगर आप भी अपनी दाल को खराब होने से बचना चाहते हैं. तो आप इन तरीकों से उसे खराब होने से बचा सकते हैं. जब आप दाल को डिब्बे में बंद करें उससे पहले उसे आप भून ले क्योंकि जवाब दाल को भूनकर डिब्बे में बंद करेंगे उसमें नमी नहीं आएगी.
2/6

इसके अलावा आप जिस डिब्बे में दाल को स्टोर करते हैं. उसे डिब्बे में पहले दो से तीन लौंग डाल दें . आपको बता दें लौंग की खुशबू बड़ी तेज होती है. इससे कीड़े मकोड़े भी दूर रहते हैं. लौंग भी आपकी दाल को खराब होने से बचा सकती है.
Published at : 05 Jun 2025 06:59 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट


























