एक्सप्लोरर
फ्लाइट पकड़ने जा रहे हैं तो भूलकर भी न ले जाना ये चीजें, वरना घर नहीं जाने देगी पुलिस
आपको बता दें कि फ्लाइट में चढ़ते वक्त अगर कुछ चीजें अपने पास रख लीं जो बैन हैं या शक पैदा करती हैं, तो पुलिस-सीआईएसएफ वाले तुरंत धर लेते हैं और कुछ केस में गिरफ्तारी भी हो सकती है.
अक्सर कई लोग फ्लाइट में सफर करते हैं. लेकिन जाने अनजाने में वो अपने साथ कुछ सामान ऐसे ले जाते हैं जिसे अगर कस्टम विभाग पकड़ ले तो आपकी गिरफ्तारी पक्की है.
1/6

आपको यह भी बता दें कि फ्लाइट में चढ़ते वक्त अगर कुछ चीजें अपने पास रख लीं जो बैन हैं या शक पैदा करती हैं, तो पुलिस-सीआईएसएफ वाले तुरंत धर लेते हैं और कुछ केस में गिरफ्तारी भी हो सकती है.
2/6

हथियार और गोला-बारूद- पिस्तौल, कट्टा, रिवॉल्वर, चाकू, कारतूस वगैरह अगर बैग में मिले तो सीधा केस बनता है. IPC और Arms Act के तहत गंभीर धाराएं लगती हैं.
3/6

ड्रग्स या नशीले पदार्थ- गांजा, चरस, अफीम, कोकीन, MDMA जैसे मादक पदार्थ ले जाना गैरकानूनी है. NDPS एक्ट के तहत पकड़ते ही लंबी जेल की संभावनाएं बनती हैं.
4/6

ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री- जैसे पेट्रोल, डीजल, माचिस, पटाखे, गैस सिलेंडर, स्प्रे, आदि. ये विमान सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माने जाते हैं और Aviation Security Act के तहत कार्रवाई होती है.
5/6

फेक बम या बम जैसी दिखने वाली चीजें- मजाक में भी बैग में नकली बम या संदिग्ध वस्तु रखना भारी पड़ सकता है. Anti-Hijacking Laws और Unlawful Activities Prevention Act (UAPA) तक लग सकता है.
6/6

बिना सूचना के बहुत ज्यादा कैश या कीमती सामान- अगर बड़ी रकम जैसे 10 लाख+ कैश या बिना बिल के सोना/चांदी/हीरे साथ हों और पूछताछ में जवाब ठीक न दे पाएं तो ED, IT Dept या पुलिस तक पकड़ सकती है और आपको जेल जाना पड़ सकता है.
Published at : 21 Apr 2025 03:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























