एक्सप्लोरर
आज से बदल गए रेलवे के ये नियम, टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें ये खबर
ट्रेन से सफर करने वालों की यात्रा सरल बनाने और ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया में जालसाजों को रोकने के मकसद से रेलवे ने कई अहम कदम उठा लिए हैं. ये नियम आज यानी 1 जुलाई से लागू हो रहे हैं.
रेल यात्रा की शुरुआत टिकट बुक करने से होती है और इसे सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने कई कदम उठा लिए हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन बदलावों की समीक्षा की और कहा है कि टिकटिंग प्रणाली को स्मार्ट, पारदर्शी, सुलभ और प्रभावी होना चाहिए. यात्री सुविधा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, ताकि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सहज और आरामदायक अनुभव मिल सके.
1/6

वर्तमान व्यवस्था में अभी आरक्षण चार्ट ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले बनाया जाता है, जिससे यात्रियों में अनिश्चितता बनी रहती है. खासकर उन लोगों को काफी दिक्कत होती है, जो दूर के इलाकों से ट्रेन पकड़ने आते हैं. अब रेलवे बोर्ड ने चार्ट ट्रेन रवाना होने से आठ घंटे पहले तैयार करने का फैसला किया है.
2/6

अगर कोई ट्रेन दोपहर 2 बजे से पहले रवाना होने वाली है तो चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे ही तैयार कर लिया जाएगा. रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव से सहमति भी जता दी है और चरणबद्ध तरीके से इसे लागू करने के निर्देश दिए, ताकि कोई रुकावट न आए.
Published at : 01 Jul 2025 07:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन























