एक्सप्लोरर
हाईवे या फिर एक्सप्रेसवे पर कैसे पेट्रोल मंगवा सकते हैं आप, नोट कर लें ये नंबर
Highway Petrol helpline Numbers: हाईवे पर फंसी गाड़ियों के लिए पेट्रोल या डीजल मंगवाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. जानें कैसे मंगा सकते हैं अपनी जगह पेट्रोल.

अक्सर लंबे सफर के दौरान लोग गाड़ी की टंकी फुल कराना भूल जाते हैं. शहर से जाते हुए लोगों को इस बात का पता नहीं चलता लेकिन जैसे ही वह हाईवे या एक्सप्रेस वे पर पहुंचते हैं. तब परेशानी शुरू होती है. ऐसे में लोग समझ नही पाते क्या करें.
1/6

क्योंकि जब अचानक से हाईवे या फिर एक्सप्रेस वे पर पहुंचकर गाड़ी का पेट्रोल खत्म होता है तो ऐसे में कोई क्या ही कर पाएगा. आसपास ना तो पेट्रोल पंप होता है. और ना ही कोई जान-पहचान वाला जिसे वह बुलाकर पेट्रोल मंगा सके.
2/6

कई लोग ऐसे हालात में मदद के लिए अजनबियों पर निर्भर हो जाते हैं या फिर गाड़ी छोड़कर पैदल पेट्रोल ढूंढने निकल पड़ते हैं. ऐसा करना तो सुरक्षित होता है और न ही जरूरी. अब जमाना बदल चुका है और हाईवे पर फंसी गाड़ियों के लिए पेट्रोल या डीजल मंगवाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.
3/6

सरकार और पेट्रोल पंप कंपनियों ने मिलकर एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है. जहां आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर फंसने पर पेट्रोल सीधे लोकेशन पर मंगवा सकते हैं. यानी ऐसे मौकों पर मदद मांगने नहीं जाना है. बल्कि मदद खुद आपके पास चल कर आती है.
4/6

आपको बता दें नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टोल प्लाजा और एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके अलावा इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियों की फ्यूल डिलीवरी सर्विस भी अब मोबाइल ऐप्स के ज़रिए उपलब्ध है.
5/6

आपको 1033 नंबर पर कॉल करके नेशनल हाइवे हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं. यह नंबर सड़क हादसे, मेडिकल इमरजेंसी या फ्यूल खत्म होने जैसी स्थितियों में फौरन मदद उपलब्ध कराता है. कॉल करते वक्त गाड़ी की नंबर प्लेट, सही लोकेशन बताएं ताकि टीम तेजी से पहुंच सके.
6/6

इसके अलावा आप पेट्रोल हेल्पलाइन नंबर 8577051000 , 7237999944 पर काॅल करके भी पेट्रोल मंगा सकते हैं. इसीलिए ऐसी किसी स्थिति में फंसने पर परेशानी से बचने के लिए आप अपने मोबाइल में पहले ही नंबर्स को सेव करके रखें.
Published at : 11 Jul 2025 07:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट