एक्सप्लोरर
हाई राइज बिल्डिंग में लग जाए आग तो कूदने की बजाय करें ये काम, बच सकती है जान
Fire Safety Tips In High Rise Buildings: अगर आप भी किसी हाईराइज बिल्डिंग में रहते हैं. और वहां अचानक से इस तरह आग लग जाती है. तो फिर आपको बिल्डिंग से कूदना नहीं बल्कि इन तरीकों को आजमाना है.
देश भर में इन दिनों जमकर गर्मियां पड़ रही हैं. खास तौर पर बात की जाए तो उत्तर भारत के राज्यों में तो इन दिनों गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. गर्मियों के इस मौसम में आग लगने के बहुत से हादसे भी देखने को मिल रहे हैं.
1/6

कल यानी 10 जून को दिल्ली के द्वारका में एक बेहद दर्दनाक हादसा देखने को मिला. जहां एक हाई राइज बिल्डिंग में आग लगने से दो मासूम बच्चों और उनके पिता की जान चली गई. दरअसल बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर यह फ्लैट था जिसमें आग लग गई थी.
2/6

फ्लैट से सुरक्षित बचने के लिए कोई रास्ता नजर नहीं आने के चलते पिता ने पहले अपने 10 साल के दो बच्चों को बिल्डिंग से नीचे गिराया और बाद में खुद कूद गया. लेकिन दुर्भाग्यवश इस हादसे में तीनों की ही जान चली गई.
3/6

अगर आप भी किसी हाईराइज बिल्डिंग में रहते हैं. और वहां अचानक से इस तरह आग लगने की घटना सामने आती है. तो आपको जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना है आपको बिल्डिंग से कूदना नहीं है. बल्कि सूझबूझ से काम लेना है.
4/6

अगर आपके फ्लैट में आग लग जाती है तो आपको पहले बाहर निकालने की कोशिश करनी है. लेकिन अगर आप बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. तो अपने आप को घर के किसी कमरे में बंद कर लें दरवाजे के नीचे गीला कपड़ा लगा दें.
5/6

इसके साथ ही गीले कपड़े से अपने मुंह और नाक को भी ढक लें. गीला कपड़ा फिल्टर का काम करता है. इस दौरान अपने फ्लोर पर झुक जाए, क्योंकि धुंआ ऊपर की ओर उठता है. इसीलिए जमीन पर रहने से आप सुरक्षित रहेंगे. अगर आपकी बिल्डिंग में फायर एग्जिट नहीं है. तो आप बालकनी से रेस्क्यू का सिग्नल दे सकते हैं.
6/6

ध्यान रहे आग लगते ही आपको सबसे पहले फायर ब्रिगेड को सूचना देनी है. अगर आग ज्यादा बढ़ रही है. तो फिर आप किसी कपड़े का रस्सी की तरह इस्तेमाल करके नीचे के फ्लैट की बालकनी में जाने का ट्राई कर सकते हैं. हालांकि यह जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए जब तक हो फायर ब्रिगेड का इंतजार करें
Published at : 11 Jun 2025 06:53 PM (IST)
और देखें

























