Sunidhi Chauhan Interview: Filmfare की जीत, Bollywood की Powerhouse Singer बनने तक का सफर
यह interview Bollywood की मशहूर singer Sunidhi Chauhan की जिंदगी, career और concert journey की एक ईमानदार और दिलचस्प झलक पेश करता है। Sunidhi अपने बचपन के दिनों से लेकर “Baby Nidhi” के stage name, दिल्ली के जागरणों, और पिता द्वारा अपना career छोड़कर दिए गए support तक की कहानी share करती हैं.
वह बताती हैं कि कैसे मात्र 11 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म Shastra में पहली बार heroine के लिए गाना गाया और उसी पल यह तय कर लिया कि संगीत ही उनका जीवन होगा। Interview में Filmfare Awards जीतने के emotional experience, मंच पर खुद का “असल रूप” सामने आने, और concerts में मिलने वाली energy पर भी बात होती है.
Sunidhi यह भी share करती हैं कि उनका असली passion dance था, जिसे उन्होंने बाद में performance का हिस्सा बनाया। Michael Jackson का concert miss करने का अफसोस, stage पर fans कीexcitement को handle करना, styling की सोच और show के बाद छोटी-छोटी खुशियां यह बातचीत उन्हें सिर्फ एक singer नहीं, बल्कि एक जुनूनी performer और जमीन से जुड़ा इंसान के रूप में सामने लाती है.


























