एक्सप्लोरर
बैन चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई तो भी घर से उठा लेगी पुलिस, जानें कितनी मिलेगी सजा?
Punishment For Banned Chinese Manjha: देश में चाइनीज मांझे पर बैन लगा हुआ है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे चुपके से खरीदते और बेचते हैं. चलिए जानें कि अगर कोई बैन मांझे से पतंग उड़ाता है तो कितनी सजा है.
हर साल मकर सक्रांति, 26 जनवरी, नागपंचमी, रक्षाबंधन आदि कई मौकों पर लोग जमकर पतंग उड़ाते हैं. लोग नॉर्मल धागे से तो पतंग उड़ाते ही हैं, लेकिन कई लोग चाइनीज बैन मांझे से भी पतंग उड़ाते हैं और इस वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. इस वजह से बहुत लोग घायल भी होते हैं और पतंग के मांझे से सैकड़ों पक्षी भी घालय हो जाते हैं. इसीलिए पुलिस ने इस मांझे पर बैन लगा रखा है. चलिए जानें कि अगर बैन चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई तो पुलिस आपको कितनी सजा दे सकती है.
1/7

आमतौर पर पतंग उड़ाने के लिए सूती और चाइनीज मांझा इस्तेमाल किया जाता है. सूती मांझे की अपेक्षा चाइनीज मांझा ज्यादा खतरनाक होता है और यह नायलॉन का होता है. इस मांझे पर कांच या फिर मैटेलिक पाउडर की धार लगाई जाती है, इसीलिए यह ज्यादा खतरनाक होता है.
2/7

चाइनीज मांझा सामान्य मांझे की अपेक्षा गई गुना ज्यादा धारदार होता है. अगर गलती से यह बिजली के तार के संपर्क में आता है तो इसमें करंट आने की संभावना होती है. जिन लोगों में पतंग उड़ाने का बहुत शौक होता है, वे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं.
Published at : 04 Aug 2025 04:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























