एक्सप्लोरर
गर्मियों में आग उगल रही है आपकी कार? ये पांच टिप्स आएंगे आपके काम
Summer Car Care Tips: गर्मियों में कार अगर जरा सी देर धूप में खड़ी कर दी जाए तो आग उगलने लगती है. अगर आपकी कार भी हो रही है ज्यादा गर्म. तो टिप्स को करें फाॅलो.
भारत में इन दिनों बहुत गर्मियां पड़ रही हैं. खास तौर पर बात की जाए तो उत्तर भारत में गर्मियों का प्रचंड प्रकोप है. लोगों का घरों से बाहर निकलना तो मुश्किल हो ही चुका है. बल्कि उनक घरों में रहना भी काफी मुश्किल हो गया है.
1/6

गर्मियों का प्रभाव इंसानों पर ही नहीं वाहनों पर भी देखने को मिल रहा है. गर्मियों में कार भी अगर जरा सी देर धूप में खड़ी कर दी जाए तो आग उगलने लगती है. ऐसे में आपको अपनी कार का भी खूब ध्यान रखना होता है. चलिए आपको बता दें कार के लिए पांच टिप्स.
2/6

आपको बता दें गर्मियों में कार का इंजन ज्यादा गर्म होता है. क्योंकि खूब तेज धूप भी होती है. ऐसे में आपको कार का कूलेंट रेगुलर चेक करना चाहिए. क्योंकि इंजन को ओवर हीटिंग से बचने के लिए आपको कूलेंट का लेवल सही रखना होता है.
Published at : 06 May 2025 01:47 PM (IST)
और देखें
























