एक्सप्लोरर
घर खरीदें या किराये पर रहें? सही फैसला कैसे लें
Buying Or Renting House: घर खरीदना हो या किराए पर रहना सही डिसीजन कैसे लें आपकी जरूरत, बजट, नौकरी की स्थिरता और शहर में लंबे समय तक रहने की प्लानिंग पर निर्भर करता है.
अपना घर होना लगभग हर इंसान का सपना होता है. फिर भी कई लोग खरीदने के बजाय किराये पर रहना बेहतर मानते हैं. वजह सबकी अलग होती है. किसी को लोन का दबाव नहीं चाहिए. किसी को नौकरी की लोकेशन बदलने का डर होता है. तो कोई निवेश को लेकर उलझा रहता है.
1/6

घर खरीदने का सबसे बड़ा फायदा स्थिरता है. एक बार लोन लेकर घर ले लिया तो हर महीने की EMI आपको उसी जगह टिके रहने में मदद करती है. लंबे टाइम में यह संपत्ति बन जाती है और भविष्य में इसकी कीमत बढ़ने की संभावना भी रहती है.
2/6

किराये पर रहना लचीलापन देता है. नौकरी बदलने पर शहर बदलना हो या बजट के हिसाब से नया घर चुनना हो. किराये की जिंदगी ज्यादा आसान लग सकती है. आपको मेंटेनेंस, टैक्स या बड़े खर्चों की चिंता नहीं रहती. यह खासकर युवाओं या लगातार मूव करने वालों के लिए बेहतर ऑप्शन है.
Published at : 15 Nov 2025 06:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























