एक्सप्लोरर
खराब सिबिल ठीक करने के लिए दूसरा पैन कार्ड बनवाना कितना बड़ा जुर्म? जान लें कानून
PAN Card Rules: खराब सिबिल स्कोर छुपाने के लिए बनवाना चाहते हैं नया पैन कार्ड. तो बिल्कुल भी ना करें गलती. नियमों के मुताबिक ऐसा करना होता है जुर्म. लग सकता है इतना जुर्माना.
कोई जब लोन के लिए अप्लाई करता है. तो बैंक उसे लोन देने से पहले उसका सिबिल स्कोर जांचती है. उसी के आधार पर लोन प्रोसेस किया जाता है. अगर किसी का सिबिल स्कोर खराब होता है. तो उसे लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है.
1/6

बता दें सिबिल स्कोर तब खराब होता है जब किसी ने पहले लोन लिया हो और उसे समय पर चुकाया ना हो. कोई पेमेंट मिस की हो. या किसी ने बहुत ज्यादा लोन लिए हो. या किसी ने अपने क्रेडिट कार्ड का काफी इस्तेमाल किया हो. इन कई वजहों से सिबिल खराब होता है.
2/6

सभी का पैन कार्ड भी उनके खाते से जुड़ा होता है. और पैन कार्ड के इस्तेमाल से ही सिबिल स्कोर का पता लगाया जा सकता है. ऐसे में जिन लोगों का सिबिल खराब होता है. तो वह दूसरा पैन कार्ड बनवा कर अपनी पुरानी गेट हिस्ट्री मिटाकर. नई पहचान बनान चाहते हैं
Published at : 08 Feb 2025 12:33 PM (IST)
और देखें























