एक्सप्लोरर
बदलते मौसम में अगर चलाने जा रहे हैं एसी-पंखा तो पहले करें ये काम, नहीं तो हो जाएगी दिक्कत
AC Fan Using Tips: फरवरी में अचानक से बदले मौसम से लगने लगी है गर्मी. चलाना चाह रहे हैं पंखा और एसी. तो पहले कर लें यह काम. बिल्कुल भी नहीं होगी परेशानी.
फरवरी का महीना चल रहा है.इस मौसम में सामान्य तौर पर ठंड होती है. हालांकि दिसंबर और जनवरी के मुकाबले थोड़ी सी इस महीने ठंड जरा सी कम होती है. लेकिन आपको उसका एहसास होता रहता है लोग बाहर जाते हैं तो गर्म कपड़े पहनकर ही निकलते हैं.
1/6

लेकिन इस साल माहौल थोड़ा सा अलग है फरवरी के मौसम में लोगों को अप्रैल-मई वाली फील आ रही है. दिन में चिलचिलाती धूप पड़ रही है. लोग रजाई की जगह पतला कंबल ओढ़ रहे हैं. तो हाफ टीशर्ट पहनकर बाहर निकल रहे हैं.
2/6

कई जगह पर तो लोगों ने पंखा चलाना भी शुरू कर दिया है. वहीं कुछ लोगों को इतनी गर्मी लग रही है कि वह एसी चलाना शुरु कर चुके हैं. लेकिन अचानक से मौसम बदलने के बाद गर्मी के समय आपको एसी और पंखा चलाना है तो पहले इस काम को कर लें.
3/6

दरअसल सर्दियों के मौसम क चलते घरों मेंबहुत दिनों तक एसी और पंखे बंद रहते हैं. इसीलिए जब आप बहुत समय बाद एसी और पंखा चलाएं तो दोनों की अच्छे से सफाई जरूर कर लें. पंखे की ब्लडे पर काफी धूल जमी हो सकती है. जिससे एलर्जी और सांस लेने में समस्या हो सकती है.
4/6

इसके अलावा एसी का फिल्टर कॉइल और वेंट्स में भी काफी धूल जमी होती है. जिससे एसी की हवा की क्वालिटी काफी खराब हो सकती है. तो साथ ही उसकी कूलिंग कैपेसिटी भी कम हो सकती है. इसलिए उसकी भी अच्छे से सफाई कर लें.
5/6

अगर आपकी एसी बहुत समय से बंद पड़ी है. तो बहुत मुमकिन है कि उसकी गैस लीक हो सकती. आप उसकी गैस चेक करें और कंप्रेसर चेक कर लें. इसके अलावा जब ऐसी चलाएं तो अपने रूम में वेंटीलेशन रखें ताकि ताजी हवा आती रहे आपको घुटन जैसी दिक्कत ना हो.
6/6

जब भी आप एक लंबे अरसे बाद एसी का इस्तेमाल करते हैं. तो एसी की सर्विस करवा लेनी जरूरी होती है. इसीलिए ऐसी चलने से पहले उसकी सर्विस जरूर करवा लें उसके बाद ही उसे चलाना शुरू करें. इससे एसी जल्दी खराब होने का खतरा नहीं रहता.
Published at : 23 Feb 2025 02:06 PM (IST)
और देखें

























