एक्सप्लोरर
एसी खरीदने जाएं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
AC Buying Tips: एसी खरीदने जाएं तो इस वक्त सिर्फ टन ही नहीं बल्कि इन बातों का भी खास तौर पर ध्यान रखना होता है. कई लोग अनजाने में कर बैठते हैं तगड़ा नुकसान.
गर्मी के मौसम में जब तापमान तेजी से चढ़ने लगता है तो पंखे और कूलर बेअसर हो जाते हैं. ऐसे में लोग एसी की तरफ रुख करते हैं. लेकिन एसी खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. नहीं तो फिर नुकसान हो सकता है.
1/6

एसी खरीदते समय सबसे जरूरी चीज होती है आपके कमरे का साइज. लोग अक्सर ब्रांड या ऑफर देखकर फैसला कर लेते हैं. लेकिन रूम साइज पर ध्यान नहीं देते. एसी की टन क्षमता इसी पर निर्भर करती है. अगर टन सही नहीं चुना गया तो कूलिंग सही नहीं मिलेगी.
2/6

अगर आपका कमरा 120 वर्ग फीट तक का है तो 1 टन का एसी ही काफी होगा. इससे कम टन का एसी लेने पर ठंडक कम होगी. वहीं अगर आपका कमरा 121 से 180 वर्ग फीट के बीच है. तो 1.5 टन का एसी काफी सही रहेगी.
Published at : 13 Jul 2025 04:53 PM (IST)
और देखें

























