एक्सप्लोरर
फ्लाइट में घुसने से रोका तो महिला ने स्टाफ पर फेंक दिए यूज्ड सैनेटरी पैड, मामला जान हैरान रह जाएंगे
वीडियो में महिला चिल्लाते हुए कह रही है कि आप मुझे सैनेटरी टॉवल दीजिए, मैं नाइजीरिया के वित्त मंत्री से बात करुंगी. जिसके बाद स्टाफ ने महिला पर चिल्लाना शुरू कर दिया.
नाइजीरिया की एक महिला ने हवाई अड्डे पर अचानक बवाल काट दिया. जब उसे शांत रहने के लिए कहा गया तो उसने ऐसा कुछ किया कि जानकर आपको भी घिन्न आ जाएगी और आप भी भड़क उठेंगे.
1/6

दरअसल, ग्लोरिया ओमिसोर नाम की ये महिला 3 फरवरी को अपने घर लागोस से मैनचेस्टर के लिए रवाना हुई थी. यह फ्लाइट केन्या के नैरोबी में मौजूद जोमो केन्याटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुई थी.
2/6

चेक इन के वक्त महिला को एयरलाइन स्टाफ ने बताया कि उनके पास फ्रांस में रुकने के लिए जरूरी वीजा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि महिला ने ब्रिटेन के लिए आगे की उड़ान भरने से पहले पेरिस में स्टे करने का टिकट बुक कराया था.
Published at : 08 Feb 2025 05:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
इंडिया


























