एक्सप्लोरर
प्यार अंधा ही नहीं मूर्ख भी होता है, गर्लफ्रेंड के लिए शेर के बाड़े में कूदा शख्स, टुकड़ों में बाहर आई लाश
Viral News: 44 साल के जू कीपर इन खतरनाक शेरों के साथ वीडियो बनाकर अपनी गर्लफ्रेंड को भेजना चाहते थे, लेकिन उनकी ये होशियारी उनकी जान पर भारी पड़ गई और वो शेरों का निवाला बन गए.
कई बार होशियारी दिखाना किस कदर भाी पड़ जाता है ये उस जू कीपर को बखूबी पता होगा जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में शेर के पिंजरे में छलांग लगा दी, और बाद में उसकी लाश ही बाहर आई.
1/6

उज्बेकिस्तान के पार्केंट में एक प्राइवेट जू में 44 साल के जू कीपर एफ इरिसकुलोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए शेरों के पास जाकर सेल्फी लेने और वीडियो बनाने का फैसला लिया. लेकिन इस फैसले ने उनकी जान ले ली.
2/6

मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इरिसकुलोव अपनी नाइट ड्यूटी के दौरान सुबह 5 बजे पिंजरे का ताला खोल पिंजरे में घुस गए, इस दौरान उन्होंने सिंबा नाम के शेर के साथ सेल्फी ली और उसकी वीडियो बनाने लगे, लेकिन खुले दरवाजे से पिंजरे से सभी शेर बाहर निकल आए.
Published at : 04 Jan 2025 10:45 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























