एक्सप्लोरर
लॉ ग्रेजुएट ने मंदिर में लगा दिया क्यूआर कोड, ट्रिक से कमा लिए इतने लाख रुपये
Fraud With God: चीन में एक शख्स ने बौद्ध मंदिर में दान पात्र पर लगे क्यू आर कोड को हटाकर अपने अकाउंट का क्यू आर लगा दिया. इस ट्रिक के से मंदिर से इन शख्स ने लाखों की चोरी कर ली.
दुनिया के लगभग सभी देशों में भगवान को माना जाता है. लोग भगवान को अलग-अलग नामों से पूजते हैं. अलग-अलग तरीकों से पूजते हैं.
1/6

पूजा के लिए अलग-अलग स्थान तय होते हैं. जहां भक्त, श्रद्धालु आते-जाते हैं. पूजा करते हैं, प्रार्थना करते हैं. और दान दक्षिणा देते हैं.
2/6

दान करने का रिवाज हिंदु धर्म और बौद्ध धर्म में बाकी अन्य धर्मों की तुलना में ज्यादा है. हिंदु धर्म और बौद्ध धर्म के मंदिरों में इसके लिए दान पात्र यानी डोनोशन बाॅक्स भी होता है.
3/6

आजकल तकनीक हर जगह आ गई है. अब दान पात्र में क्यू आर कोड भी ऐड हो गया है. जिससे लोग ऑनलाइन दान कर सकते हैं.
4/6

लेकिन इसी का फायदा उठा कर चीन में एक शख्स ने भगवान के साथ ही ठगी कर दी है. लाॅ ग्रेजुएट इस शख्स ने दान पात्र से चोरी कर ली है.
5/6

दरअसल इस शख्स ने बौद्ध मंदिर में दान पात्र पर लगे क्यू आर कोड को हटाकर अपने अकाउंट का क्यू आर लगा दिया. जिससे पैसे सीधे इस शख्स के अकाउंट में आने लगे.
6/6

जानकारी के मुताबिक इस शख्स ने करीब 4200 डाॅलर यानी तकरीबन 3.5 लाख रुपये इस ट्रिक के सहारे मंदिर से उड़ा दिए.
Published at : 15 Aug 2024 02:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























